हरियाणा

ईओ के खिलाफ एकजुट हुए व्यापारी, महापंचायत बुलाई

Share now

सोहना, संजय राघव
नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर गुस्साए व्यापारियों ने एक महापंचायत का आयोजन कियाl इस महापंचायत में व्यापारियों ने परिषद के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परिषद के ईओ अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं lवहीं भेदभाव की नीति से काम कर रहे हैं lइस मौके पर व्यापार मंडल संघ ने निर्णय लिया कि परिषद के अधिकारियो ने अपना रवैया नही बदला तो व्यापारी बाजार बंद करके परिषद के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे lवहीं महापंचायत में व्यापारियों को भी नियम के अनुसार चलने की निर्देश भी दिए गए.
सोहना नगर परिषद ने ने कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक अभियान चला रखा है जिसको लेकर परिषद ने करीब 200 दुकानदारों को नोटिस दिए हैं lवहीं अभियान भी चलाया गया इस अभियान को लेकर व्यापारियों में परिषद के ईओ के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है व्यापार मंडल के प्रधान मनोज बजरंगी ने बताया कि अधिकारी अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है l व्यापारियों ने अधिकारियों पर लेन-देन तक के भी आरोप लगाए भी आरोप लगाए lइस मामले को लेकर आयोजित महापंचायत में व्यापार मंडल संघ ने निर्णय लिया कि नगर परिषद के खिलाफ के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे उन्होंने साफ शब्दों में व्यापारियों को भी निर्देश दिए गए कि वह सफाई व्यवस्था वे सरकारी नियमो का उल्लंघन न करे.

इस मौके पर पूर्व पार्षद हरीश नंदा ने बताया कि परिषद के अधिकारियों की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में भारी रोष पनप रहा है वही अधिकारी विधायक व व्यापारियों के बीच में भी मतभेद करवा रहे हैं जिसको लेकर सभी व्यापारी परिषद के खिलाफ खड़े हो गए हैं lआज पंचायत में चेतावनी दी गई कि अगर नगर परिषद अपनी इस कार्रवाई को सुचारू रूप से से नहीं करेगा तो उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर सुभाष बंसल रवि सिंगला पप्पू पठान राजेश राघव आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *