हरियाणा

मजदूर दिवस पर लगाया हेल्थ चेकअप कैंप

Share now

संजय राघव, सोहना

आज मजदूर दिवस के अवसर पर वार्ड नं 21 सोहना ढाणी सैनी चौपाल में वरदान हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर सोहना के तत्वाधान में एक दिवसीय हैल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी पार्षद वॉर्ड न 21 सोहना एवम इंदू बाला नगर परिषद सोहना चेयर पर्सन पद उम्मीदवार ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर वरदान हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर प्रवीण यादव (एम बी बी एस, एम डी) वरदान हॉस्पिटल प्रबंधक और उनकी डॉक्टर, स्टाफ टीम ने विशेष रूप से कैंप में मौजूद लोगों की अन्य बीमारी की जांच की। उनकी समस्याएं ध्यान से सुनी। लोगों को निशुल्क दवाईयां दी गई और कई बीमारियों की जाचं की गई। कैंप में नौजवान, बच्चे, महिलाएं, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गो ने कैंप में भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर आस पास की साइट्स की छुट्टी होने के कारण भारी मात्रा में प्रवासी मजदूरों ने इस हैल्थ कैंप चेक अप का फ़ायदा उठाया। इस मौके पर सोहना ढाणी साइट्स, मोहमद पुर गुर्जर, रायसीना, स्पोर्ट्स वेली, बेरका वासियों और प्रवासी लोगों ने हेल्थ कैंप में भाग लिया। इस मौके पर 275 लोगों ने निशुल्क हैल्थ चेक अप कैंप का लाभ उठाया।


इस अवसर पर सुनीता सैनी पार्षद उम्मीदवार वॉर्ड न 21,मुकेश सैनी पार्षद वार्ड नं 21 एवम मंडल उपाध्यक्ष भा जपा, इंदू बाला नगर परिषद सोहना चेयर पर्सन पद उम्मीदवार, राजपाल वाल्मीकि एस सी मोर्चा मंडल अध्यक्ष ( बी जे पी पार्टी), महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमला राघव, नरेश छोक्कर मंडल उपाध्यक्ष डॉक्टर विशाल, एडवोकेट संजीव कोशिक एडमिन एंड मैनेजमेंट,दान सिंह सैनी,बदलूराम सैनी, ओमप्रकाश सैनी, मोहन लाल सैनी, राकेश सैनी, सतबीर सैनी,जितेन्द्र नंबरदार, सरपंच चंदर भान सैनी, महेंद्र सैनी, धर्मवीर सैनी, रगबीर सैनी, भरत सिंह सैनी, इंदरपाल, जोगिंदर, पवन कुमार, प्रकाश, राजबीर, कमलेश, खचेडू, अमीचंद, बीर सिंह समाजसेवी, प्रभु, हरिकिशन, पपू, दुलीचंद, ताराचंद, लखमीचंद, विजय पाल, वेद राम, अजित, भारत सैनी, तारावती, प्रेमलता, ललिता, शोभा, आशा वर्कर सुमन, राजबाला, गीतांजलि, मुनि देवी, बिमला देवी, मैवा देवी, नेहा, राजेंद्र, कृष्ण सैनी, धर्मपाल सैनी, करन सिंह, हरपाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *