हरियाणा

मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

Share now

सोहन, संजय राघव
सोहना खंड के करीब आधा दर्जन गाँवों के किसानों ने मुआवजा राशि बढाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की| किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर एक लिखित ज्ञापन पत्र भी सौंपा| उक्त ज्ञापन पत्र में किसानों ने दिल्ली-बड़ोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 एन. में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बढाए जाने की माँग की है| किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर मुआवजा राशि नहीं बढाई गई तो आन्दोलन छेड़ा जायेगा| उक्त ज्ञापन पत्र केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री हरियाणा, उपायुक्त गुरुग्राम को भी प्रेषित किया गया है| वहीँ सोहना एसडीएम चिनार चहल ने किसानों को ज्ञापन पत्र जल्द उच्चाधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया है|

खंड के किसान मुआवजा राशि बढ़ाए जाने को लेकर लामबंद होने लगे हैं| ऐसे किसानों में गाँव दौला, लोहटकी, संचौली, बालूदा गाँवों के किसान शामिल हैं जो सरकार द्वारा दिल्ली-बड़ोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्राहित किये जाने का मुआवजा राशि कम दिए जाने से काफी खफा हैं| किसानों का आरोप है कि सरकार उनके साथ भेदभाव की नीति अपना रही हैं जो गुरुग्राम के नजदीक होने के बावजूद भी बहुत काम मुआवजा राशी देने में लगी है| उक्त मुद्दे को लेकर किसानों ने मंगलवार को एकजुट होकर एसडीएम सोहना कार्यालय में पहुँचकर जमकर नारेबाजी की तथा एक लिखित ज्ञापन पत्र एसडीएम सोहना के माध्यम से सरकार को प्रेषित किया है| किसानों का कहना है कि उनका प्रमुख कार्य कृषि है| इसके अलावा आजीविका का कोई दूसरा साधन नहीं है| समस्त परिवार कृषि पर ही निर्भर है| कृषि जमीन टुकड़ों में बात चुकी है किन्तु इसके बावजूद सरकार भूमि का मुआवजा कम दे रही है जोकि किसानों के साथ अन्याय है| पीड़ित किसानों ने चेतावनी दी है की अगर मुआवजा राशी को नहीं बढाया गया तो आंदोलन छेड़ा जायेगा| ज्ञापन देने वालों में कांग्रेसी नेता पहलवान सतबीर खटाना, ज्ञानी खटाना, सरपंच होराम, सरपंच लक्खी, जिले सिंह, सुरेश प्रधान, जयचन्द, तुहीराम, गोकल एडवोकेट, बल्लू सरपंच, मनोज, महवीर पहलवान, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *