शांतनु बनर्जी, 24 परगना
कोलकाता हाईकोर्ट के आदेशों के बाद राज्य चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 3 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 1 मई को, दूसरे चरण का मतदान 3 मई को और तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 5 मई को होगा।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 5567 पंचायतों के लिए मतदान होना है। इस बार यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहे हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी भी धीरे-धीरे पकड़ बना रही है. ये चुनाव ही तय करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की क्या स्थिति होगी। फिलहाल यहां पर तृणमूल कांग्रेस सत्तासीन है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। बहरहाल, विपक्षी दल इसे लेकर हाईकोर्ट गये हैं. अब अंतिम निर्णय हाईकोर्ट ही करेगा.

बंगाल में पंचायत चुनाव 3 फेज में होंगे!




