हरियाणा

कैथल में पुलिस का राहगीरी अभियान 29 से

Share now

रमेश तंवर, कैथल
कैथल शहर में राहगीरी अभियान शुरु किया जा रहा है। हरियाणा के काफी जिलों में यह अभियान शुरु किया गया था, जो काफी सफल रहा है। इस अभियान से शहर की बड़ी हस्तियों को जोड़ा जाएगा, जिसकी रुपरेखा 24 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान तैयार की गई है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथा-साथा जिला के प्रमुख स्कूलों, समाजसेवियों तथा अन्य प्रतिष्ठित व्याक्तियों को जोडा जाएगा। एस.पी. आस्था मोदी ने बताया कि अभियान राहगिरी दौरान करनाल रोड रेलवे फाटक से पेहवा चौंक तक सडक़ पर 29 अप्रैल की सुबह 6 से 9 बजे मध्य बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के मुख्य थीम अंतर्गत योगा, रस्साकस्सी, कबड्डी, रनिंव व वाकिंग, मटका दौड सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे, जिनमें आम जन भी अपनी विभिन्न एक्टिविटी प्रफोर्म कर सकता है। इस दौरान आर्केस्ट्रा व डीजे सहित आम जन के लिस जलपान व्यवस्था का विशेष प्रबंधन किया गया है। 29 अप्रैल की सुबह इस सडक़ पर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबधित रहेगा, तथा रविवार के दिन घर से बाहर निकलने हेतू सिनियर सिटीजन, बच्चे, जवान सभी इस आयोजन में बढ-चढ कर हिस्सा ले सकते हैं.
एसपी आस्था मोदी ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम का उदेश्य पुलिस-प्रशासन व आम जन के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित करने सहित साईकिल चलान व पैदल चलने को बढावा देना, लाईफ स्टाईल को व्यवस्थित करने का संदेश देना, पर्यावरण से सबंधित बातों बारे आज जन को जागरुक करना, लोगों में मेल-मिलाप के जरिए अच्छाा ताना-बाना मजबूत करता, सांस्कूतिक कार्यक्रमों व परंपरागत खेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी को जागरुक करना तथा आम नागरिक तक सामाजिक संदेश पहुंचाना शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राहगिरी पुलिस-प्रशासन या किसी एक व्यक्ति का कार्यक्रम नहीं है, अतिपू शहर वासियों का अपना कार्यक्रम है, जिसमें वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले सकते है। कार्यक्रम के मुख्य थीम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत नुक्कड नाटक सहित महिलाओं व छात्राओं को लेडी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सैल्फ डिफैंस डैमो द्वारा टिप्स देकर आत्मरक्षा के लिए जागरुक किया जाएगा। कार्यालय पुलिस अधीक्षक में एस.पी. आस्था मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीएसपी एईसी रामकुमार, डीएसपी सिटी सतीश कुमार गौतम, थाना प्रबंधक यातायात एस.आई. मंदीप, थाना सिविल लाईन सबइंस्पेक्टर रामचंद्र सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक के अन्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ईलैक्ट्रोनिक्स व प्रिंट मिडिया के प्रबुध पत्रकार तथा छायाकार बंधु स्व कवरेज हेतु सादर आंमत्रित है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *