नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी की नेत्री अलका लांबा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन छत्ता लाल मियां और चिराग फाउंडेशन के प्रयास से जामा मस्जिद इलाके से अतिक्रमण हटाया गया और इलाके का सुंदरीकरण किया गया|
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन छत्ता लाल मिया के प्रेसिडेंट नईम मलिक ने बताया कि जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में अतिक्रमण के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था| यहां आने जाने वाले पर्यटकों को भी काफी दिक्कतें होती थीं| उनकी संस्था की पिछले काफी समय से यहां अतिक्रमण हटाने की मांग कर रही थी| आम आदमी पार्टी नेत्री और विधायक अलका लांबा ने उनका पूरा सहयोग किया| उन्होंने बताया कि सबके मिले-जुले प्रयास से आज यहां से अतिक्रमण हटाया गया और फूलदार पौधे लगाए गए| नई मलिक ने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद अदा किया है|

अलका लांबा, आरडब्ल्यूए और चिराग फाउंडेशन के प्रयास से हुआ जामा मस्जिद इलाके का सुंदरीकरण




