राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
टनकपुर चम्पावत नगर पालिका परिषद कार्यकाल पूरा होने पर आज टनकपुर पालिका में देर शाम विदाई समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी पाण्डे व संचालन पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा की गयी.
कार्यक्रम में वार्ड1 की सभासद जया देवीको वार्ड में सफाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया और तीन पर्यावरण पर्यवेक्षक राकेश कुमार, उर्मिला देवी, रामरतन को सफाई व्यवस्था और खुले में सोच न करने देने पर प्रशस्ति पत्र दिए गये. विदाई समारोह में सभासद राजेन्द्र रजवार ने भावुक फ़िलमी गाना गाकर सबको भावुक कर दिया कार्यक्रम में सभासद हसीब अहमद, मुकेश साहू,सोरभ अग्रवाल, गिरीश , सोभा देवी पालिका के बसन्त राज ,जे ई लक्मन सिंह ,कैलाश पटवाल,अनुराधा आदि थे.
वही उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास अनुभाग 3 के दिनांक दो मई 2018 के आदेश के अनुसार चार मई से पालिका में जिलाधिकारी प्रशासक होंगे, इससे ऐसी संभावना बढ़ गई है कि, पालिका चुनाव टल सकते है क्योंकि अभी मामला परिसीमन आदि को लेकर माननीय हाइकोर्ट में लंबित है।