हरियाणा

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी )

देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। उन्हें चाहिए कि वे हमेशा सड़क के बाई और चलें और इस बात का ध्यान रखे कि सड़क का प्रयोग करते जरा सी असावधानी जान व माल का नुक्सान पहुंचा सकती है। यह कहावत सौ प्रतिशत सही है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। ये विचार डायमंड रक्तदाता पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सारसा के प्रांगण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रति वर्ष लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मर रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण दुपहिया वाहन चालाक द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करना मुख्य रूप से है क्योंकि यदि वाहन चालक ने आईएसआई मार्का हेलमेट पहना हो तो उसका जीवन बच सकता है। अधिकतर स्थितियों में हेलमेट न पहनने से घायल व्यक्ति का जीवन समाप्त हो सकता है और यदि उसने हेलमेट पहना हो तो 90 प्रतिशत संभावना है कि उसका जीवन बच जाए. इस अवसर पर मुख्याध्यापक रमेश शर्मा, शिक्षक डॉ. भारतेन्दु हरीश, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार, सोहन लाल, राकेश कुमारी, रेनू बाला, सुमन, सीमा, ललिता, सुदेश, गुरविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *