हरियाणा

आयुष कैंप में 100 से अधिक लोगों ने लिया भाग

Share now

सोहना, संजय राघव
राष्ट्रीय पोषण दिवस के तत्वाधान आयुष कैंप का आयोजन सोहनाे के नागरिक अस्पताल में किया गयाl इस मौके पर आए प्रमुख चिकित्सा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की आवश्यक निर्देश दिएl कैप में 100 से अधिक मरीज ने अपना चेकअप कराया कैम्प में अधिकतर महिला मरीजमें खून की कमी पाई गईl जिन्हें कैंप में पोषण के बारे में बताया गया.

कैम्प में में आसपास के छेत्र के करीब 100 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का चेक उप कराया l कैम्प में खून की कमी चरम रोग व वायरल से पीड़ित मरीजों ने अपना चेकअप कराया lइस मौके पर डॉक्टर नरेश अग्रवाल होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि आज के समय में महिलाओं में कुपोषण के कारण खून की काफी कमी हैl इसी को लेकर महिलाओं को योग प्रशिक्षक ने उन्हें पोषण संबंधी जानकारी दी l किस चीज को खाने से पोषण अधिक बनता है व खून की मात्रा बढ़ती है इस मामले में भी जानकारियां दीl कैंप के अंदर वायरल से पीड़ित मरीज भी आए जिनका ब्लड टेस्ट भी कराया गया.
इस मौके पर एस एम ओ नवल किशोर ,डॉक्टर सुनीता आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर ,डॉ ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर ,डॉक्टर कुलभूषण होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर ,विक्रम ,टिंकू मनदीप दीपक म्हरोलिया, कैंप में मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *