बिहार

धूमधाम से हुई पूजा, भारत व नेपाल से पहुंचे हजारों लोग

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी

सीमावर्ती क्षेत्र स्थित उमगांव बाजार चौक पर हर साल की तरह इस साल भी 9 दिवसीय पूजा व मेला का आयोजन धूमधाम से की गई है।जहां हर रोज भारत व नेपाल के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलता है ।कमिटी के द्वारा भव्य पंडाल बनवायी गई है।जिसमें भगवान इंद्र इंद्रानी,शंकर पार्वती,गणेश,सरस्वती सहित अन्य कई प्रतिमाओं को स्थापित की गई है.जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।मेला मे बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत कुआं,जादू घर व कई प्रकार के झुले भी लगवाई गयी है।

इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है,साथ ही रात्रि मे सोनपूर मेला का मशहुर न्यू शोभा सम्राट थिएटर सहित अनेक प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम की आयोजन की जाती है।हरलाखी प्रखण्ड मे एक मात्र उमगांव बाजार चौक ही है जहां इतने धुमधाम से पुजा व मेला का आयोजन की जाती है।

पुजा कमिटी के अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ने बताया की विगत 37 वर्षों से शांती पूर्वक पुजा व मेला का आयोजन होती आ रही है।इस पुजा मे हिंदू,मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग सहित बाजार चौक के सभी दुकानदार,व्यवसायी का भी सहयोग मिलता आ रहा है , यह मेला एकता की परिचय देती है।इसमें अधिकांश युवा वर्ग के लोगो की सहभागिता है.कमिटी की ओर से उपाध्यक्ष विजय मार्शल,सम्राट,सदस्य मुबारक अंसारी,सचिव शंभु झगड़ु साहु,रामबाबू सहनी,शैलेन्द्र झा,राम एकवाल यादव,श्याम झा, रौशन , व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हरलाखी प्रखण्ड अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों की भागीदारी अहम रहती है।इधर पूजा व मेला को लेकर पुलिस प्रशासन कदम कदम पर नजर रखी हुई है.शांतिपूर्ण ढंग से मेले को सफल बनाने के लिए कमिटी के सदस्य एवं प्रशासन काफी मेहनत करता है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *