नई दिल्ली| महिला सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मंजूरी के लिए अब दिल्ली सरकार और उसके विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है| उन्होंने उपराज्यपाल पर भारतीय जनता पार्टी के निर्देशों का पालन करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को उपराज्यपाल के घर तक मार करने का निर्णय लिया है|
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक ट्वीट कर कहा है कि मेरी दिल्ली के सभी विधायकों से विनती है कि वह सोमवार सुबह 11:00 बजे मेरे आवास के बाहर एकत्रित हों और यहां से एक मार्च दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास तक निकाला जाएगा| इसमें उपराज्यपाल से यह अपील की जाएगी कि वह भारतीय जनता पार्टी के निर्देशों पर ना चलते हुए महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखें और दिल्ली में विभिन्न जगह CCTV कैमरे लगाने में कोई व्यवधान पैदा ना करें| उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है यह आम जन का मुद्दा है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए|
Facebook Comments