उत्तराखंड

किरोड़ा नाले से खनन पर एसडीएम की बैठक में चुनिंदा लोग ही पहुंचे

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर  

किरोडा नाले से खनन को लेकर उपजिलाधिकारी टनकपुर द्वारा एक बैठक टनकपुर तहसील में बुलाई गई थी जिसमें प्रभावित होने वाले दोनों गाँव के प्रधान ओर महिला मंगल दल और ब्लॉक प्रमुख चम्पावत को आज चौदह मई को तहसील कार्यालय में प्रतिभाग करने हेतु सूचना जारी की थी. किंतु दोनों ग्राम पंचायतों के लोग मीटिंग में शामिल नहीं हुए वही नायकघोट के पूर्व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि जीत सिंह, प्रधान थावलखेरा सुंदर सिंह और ब्लॉक सांसद प्रतिनिधि नरेश सकारी ने वार्ता में हिस्सा लिया एवम उपजिलाधिकारी को जनता की भावनाओं से अवगत कराया और निवेदन किया कि उपजिलाधिकारी महोदय ग्राम की खुली बैठक मे आये और जनता की भावनाओं को समझे इनके निवेदन को मानते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा हामी भरी गई तय हुआ कि 16 मई को साय पांच बजे किसी सार्वजनिक स्थान मैं बैठक बुलाकर जनता की गलत फ़हमियो को दूर किया जायेगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *