उत्तराखंड

एसपी के नेतृत्व में रैली निकाल बच्चों ने बताये यातायात के नियम

Share now

राजेंद्र भंडारी, चंपावत
चम्पावत जिला मुख्यालय में आज एसपी धीरेंद्र गुंज्याल के नेतृत्व में यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुुुुलिस की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें शहर के स्कूलों पालिका ओर व्यापार मंडल  आदि ने सहयोग किया. इसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए वाहनों में ओवरलोडिंग न करने की अपील भी की गई.

रैली में शामिल लोग हेलमेट पहनो,शरब पिकर गाड़ी ना चलाओ,गाड़ी की फिटनेस ठीक रखो आदि नारे लगा रहे थे रैली में चम्पावत कोतवाली के कोतवाल सलाउद्दीन, यातायात पुलिस के मनोज पंत, पालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमर नाथ सकटा, उदयन स्कूल, यूनिवर्स स्कूल आदि ने सहयोग किया.

जागरूकता रैली खटकना पुल से शुरू होकर मेन मार्केट से जीआईसी तिराहे से वापिस होते हुए खटकना पुल पर समाप्त हुई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *