बिहार

13 गांवों में अब नहीं जलेंगे चूल्हे

Share now

चंदन मंडल, खगड़िया
खगड़िया के 13 गांवों में अब लकड़ी के चूल्हे नहीं जलाये जायेंगे. सरकार की ओर से यहां के गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये जायेंगे.
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ग्राम स्वराज अभियान के तहत 13 गांव को धुआं से मुक्त किया जाएगा. 20 अप्रैल को जिले के 13 गैस वितरकों के द्वारा 13 गांव में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शिविर लगाकर लाभुकों के बीच गैस वितरण किया जाएगा l जिला नोडल पदाधिकारी कुमारी मीनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि वर्ष 2016 में 19% से बढ़कर 52.7% हो गया है आयोजित शिविर में गैस से संबंधित होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी lगैस कनेक्शन लेने वाले व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज में आधार कार्ड और राशन कार्ड अनिवार्य किया गया है जिले में अब तक 1 लाख 83 हजार 2 आवेदनों के विरोध में अभी तक 93424 आवेदकों को ही गैस कनेक्शन मिला है 81 हजार 470 लाभुकों के बीच ऋण के द्वारा गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. शिविर के माध्यम से गैस कनेक्शन के लिए निम्न गांव का चयन हुआ है जो निम्न प्रकार हैl दहमा खैरी खुटहा ,मोहनपुर ,आनंदपुर मारण, औराही डीह, गोरियामी मुरली, दोदराहा, रहीमा, डहरिया, परमानंदपुर, धमारा, अरनामा गांव को धुआं से मुक्त करने के लिए चयन किया गया है जिसमें जिला के विभिन्न गैस वितरकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *