बिहार

बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन : सुरेंद्र

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर

बिजली की आंखमिचौनी एवं लो वोल्टेज की समस्या का जल्द समाधान करे विभाग वरना भाकपा माले धारावाहिक आंदोलन शुरू करेगी। ये घोषणा आज प्रखंड के मोतीपुर में भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में ताजपुरवासी बिजली की आंखमिचौनी एवं लो वोल्टेज से परेशान हैं। इसके कारण पानी की किल्लत के साथ रात्रि में लोग ठीक से सो भी नहीं पाते हैं। विभागीय अधिकारियों का ध्यान बिजली आपूर्ति में सुधार पर नहीं सिर्फ बिल वसूली पर है। उन्होंने अन्य प्रखंडों की तरह संपूर्ण प्रखंड में जरूरत के हिसाब से पोल, तार, ट्रांसफार्मर आदि लगाकर कम से कम 22 घंटे बिजली की गारंटी की मांग की है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली सुधार मामले पर चुप्पी तोड़ने की मांग माले नेता ने की. साथ ही सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी. वहीं चुनाव में मजा चखाने की अपील आमजनों की। इस संबंध में अधीक्षण एवं कार्यपालक विधुत अभियंता से मिलकर अवगत कराने का निर्णय भी लिया गया।बैठक की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की तथा , प्रभात रंजन गुप्ता, विजय कुमार, संजय शर्मा, हरिदेव सिंह, राजदेव सिंह, मोतीलाल सिंह समेत अन्य लोगों ने की।तत्पश्चात मांगों से संबंधित स्मार- पत्र जे० ई० को सौपा गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *