हरियाणा

अस्पताल में मरीज की मौत पर बवाल, संचालक फरार, रोड जाम

Share now

संजय राघव, सोहना
सोहना गुरुद्वारे रोड पर बने सैनी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो जाने पर उसके परिवार परिजनों ने जमकर हंगामा किया lपरिजनों ने अस्पताल के सामने आकर रोड को जाम कर दिया मामले की भनक पाते हैं मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया उन्होंने लोगों के समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने l वही अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गयाl परिजनों ने आरोप लगाया कि हस्पताल संचालक की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है l पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि रायसीना निवासी मुनेश (32) जो प्राइवेट बस में एक चालक के रूप में काम करता था l9 जून को उसकी तबीयत खराब हुई है उसे सोहना के सैनी अस्पताल में भर्ती कराया गया lजहां उसकी हालत खराब होती रही लेकिन डॉक्टर अपना बिल बनाते रहे वह परिजनों को बहकाते रहे कि हालत ठीक है lइसी दौरान बीती रात मरीज की मौत हो गई मौत हो जाने

के बाद अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया lजिसे देख सोमवार की सुबह परिजनों ने हस्पताल के सामने आ कर जमकर हंगामा कियाl मिर्तक के पिता मदन ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हुई है l मृतक के पिता ने बताया कि 9 तारीख को जबवह अपने बेटे को अस्पताल लेकर आया था जब उसकी हालत इतनी खराब नहीं थी वह बात भी कर रहा था मैं 1 दिन पहले वह घर जाने की भी कह रहा था लेकिन डॉक्टरों ने अपना बिल बनाने के लिए घर जाने के लिए मना कर दिया इसी दौरान बीती रात मुनेश की मौत हो गई परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक ने बड़ी लापरवाही करती है जिसके कारण उनके मरीज की मौत हो गई.वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए सोहना पुलिस बल मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया.
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ताराचंद ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं वह उनके बयान के आधार पर ही मामला दर्ज किया जाएगा शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *