हरियाणा

पीआरवी जवानों की सतर्कता से पकड़ा गया शातिर मोबाइल्स स्नेचर

Share now

संजय राघव, सोहना

पीआरवी जवानों की सतर्कता से सोहना पुलिस ने एक शातिर मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार की किया है ।मोबाइल सिनेचर काफी समय से सोहना में सक्रिय था। वह अब तक दर्जन भर मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका था । आरोपी चुंगी नंबर 1 से किसी व्यक्ति के मोबाइल को छीन कर भाग रहा था की पीआरवी जवानों की सतर्कता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है ।बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले भी कई मोटरसाइकिल चोरी व मोबाइल स्नैचिंग के मामले दर्ज है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोहना कस्बे में काफी समय से मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा था। जिसको लेकर पुलिस भी काफी परेशान थी । शातिर चोर को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई। इसी दौरान चुंगी नंबर 1 से एक मोबाइल सिनेचर जब एक व्यक्ति के मोबाइल को छीन कर भाग रहा था उसी दौरान इसकी सूचना सभी पुलिस जवानों को दी गई ।ईआर वी( इमरजेंसी व्हीकल रेस्पांस ) टीम कस्बे की इंडरी मोड पर तैनात थी ।इस टीम में इ एच् सी अजमेर ,बलजीत सिंह ,व दीपक एसएससीटी मौजूद था ।मामले की भनक पाते ही पुलिस के जवानों ने इस चोर का पीछा किया जो कि मेवात की तरफ भाग रहा था ।जब पुलिस ने पीछा किया तो वह रॉन्ग साइड से होता हुआ गांव इंडरी की तरफ भागने लगा। जकोपुर के पास जाकर पीआरवी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पलवल निवासी परवेज के रूप में हुई है। आरोपी के पास जो बाइक बरामद हुई है वह भी चोरी की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।आशंका जताई जा रही है कि आरोपी से कई अहम वारदातों का खुलासा हो सकता है हालांकि इस मामले में सोहना पुलिस ने मामल पूरी तरह चुप है। अब देखने वाली बात यह है कि सोहना पुलिस आरोपी से कितनी वारदातों का खुलासा करवा सकती है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *