रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में मारे गये झुमरा के चार लोगों का शव एम्बुलेंस से शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 50 मिनट में झुमरा गांव पहुंचा. शवों के पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से झुमरा गांव दहल गया. आसपास के हजारों लोग शव देखने पहुंचे थे. गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी यहां पहले पहुंचे थे. उन्होंने बारी बारी मृतको के घर पहुंचकर रोते-बिलखते परिजनों का ढांढस बंधाने का प्रयास किया. उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेते हुए लोगों को काम पर ले जाने वाले बलथरवा के ठेकेदार द्वारिका महतो से दूरभाष पर बात कर आश्रितों को 5-5 लाख मुआवजा दिलाने को कहा है. इस पर उन्होंने उसे डांट भी पिलाइ कि इतना बड़ा हादसा हो गया और उसने परिजनों को सूचित तक नही किया और न ही वह आया. उन्होंने अपने स्तर से 5-5 हजार की तत्काल सहायता आश्रितों को करने की बात कही.
शवों को गाड़ी से उतारने नहीं दे रहे थे ग्रामीण
ग्रामीणों में इस बात का आक्रोश है कि जो ठेकेदार लोगों को लेकर गया था. कहां काम करा रहा था, किस कंपनी से सम्बद्ध था. कोई जानकारी या कंपनी के कोई लोग शवों के साथ नही पहुंचे. ऐसे में मुआवजा आदि की बात किससे करेंगे या इसे लेकर किस कंपनी से बात की जाएगी. इसके चलते ग्रामीण शवों को एम्बुलैंस से नही उतारने दे रहे थे. इस बीच ठेकेदार से स्पष्ट बात की गयी कि जबतक एफआइआर कॉपी उपलब्ध नही कराई जाएगी, जिससे की मृतकों की संबद्धता का कंपनी से प्रमाण नही होता, तबतक शव नही लेंगे.
बता दें कि बुधवार की देर रात एक साईट से दूसरे साईट में शिफ्ट होने के क्रम में सिमगा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में करीब साढ़े 12 बजे 4 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 14 लोग घायल हो गये थे.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंंजाना इतिहास के पन्नों पर भले ही ऊपरघाट का नाम उग्रवाद से जाना जाता है। लेकिन मंगलवार को ऊपरघाट के इतिहास के पन्नों में एक और एक नाम जुड़ गया। सुप्रसिद्व टी-सीरीज कंपनी के निर्देशन में मुंबई से आए कलाकारों ने मां शारदे म्यूजिक एलबम की शूटिंग गोनियांटो स्थित मेलाटांड के […]
बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के शिशुटोला मेंं 14 वे वित्त आयोग से 200 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास शनिवार को मुखिया योगेन्द्र कुमार रंजन ने किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के हर गांव व टोला में छोटी से छोटी ओर बडी योजनाओं को धरातल पर […]
बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन बोकारो और गिरीडीह जिला के बॉर्डर एरिया पर एक पुलिया के नीचे केन बम मिला है। इस संबंध में नावाडीह थाना प्रभारी कलीम अख्तर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आलोक में जांच किया गया। जांच के क्रम में पुलिया के नीचे केन बम मिला है। इसकी जानकारी वरीय […]