उत्तराखंड

पिता ने मांगा इंसाफ, कहा-मेरी बेटी को दहेज के लिये मार डाला

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
टनकपुर निवासी एक पिता ने अपनी बेटी को दहेज के लिये मारने एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर एवम डीआईजी नैनीताल को लिखित शिकायत पत्र भेज कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
पालिका के वार्ड 3 अम्बबेडकर नगर के निवासी सुनील कुमार पुत्र बालकराम ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी धूमधाम से 25 अप्रैल 2018 को रजत पुत्र रामकुमार निवासी पकड़िया पुलिस चौकी झनकैया जिला ऊधम सिंह नगर से की थी. विवाह के बाद ही पुत्री के ससुराल वाले और उनका मामा उसे दहेज के लिये परेशान किया करते थे. वह कहते थे कि 5 लाख नगद और एक मोटरसाइकिल लेकर आ. 12 मई को उसके पास फोन आया कि तुम्हारी बेटी मधु बीमार है, आ जाओ. जब वह बेटी की ससुराल पहुंचा तो पता चला कि उसकी बेटी का मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं बेटी के ससुराल वालों ने उनके पहुंचने से पहले ही बेटी का अंतिम संस्कार भी कर दिया. उसके पश्चात उसके द्वारा झनकैया पुलिस चौकी में 13 मई को एक रिपोर्ट दर्ज कराई पर पुलिस और कुछ नेताओं के दबाव में उससे कुछ कागजों और स्टाम्प पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए गए. न्याय चौकी से न मिलने के कारण ही उसने पत्र भेज पुत्री के पति रजत, सास कुसुम, ससुर राजकुमार और मामा पर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *