झारखण्ड

बोकारो थर्मल में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

बोकारो थर्मल में डीवीसी की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा बुधवार को शुरू किया गया। पखवारा के पहले दिन बोकारो क्लब में परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता कमलेश कुमार व वरीय अपर निदेशक पीके सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। इसके बाद डीवीसी के अधिकारियों , व कर्मचारियों व स्कुली बच्चों को स्वच्छता के बारें में जानकारी दी गयी। परियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने  कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के अलावा, कॉलोनियों एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। स्वच्छता हमारे जीवन का एक आधार है। गंदगी से हम ही नही पुरा समाज प्रभावित होती है। इस दौरान बोकारो थर्मल के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता को लेकर कई प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रभातफेरी निकाली जाएगी। दुकानदारों व ग्राहकों से पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील मुख्य अभियंता ने की। अपर निदेशक पीके  ने कहा कि बोकारो थर्मल में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में प्रत्येक दिन एक कॉलोनी की सड़कें और एक मैदान की सफाई की जाएगी। सिविल विभाग के सफाई कर्मियों को कॉलोनी की सड़कों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान संत पॉल मॉर्डन स्कूल, मवि व हाई स्कुल के बच्चोंं के द्वारा स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया। इधर,  वीर कुंवर सिंह पार्क पर सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर केंद्रीय विधालय के प्राचार्य एचसी मिश्रा, बीके मिश्रा, एसके मिश्रा, एके तिवारी, रमेश कुमार व सिविल विभाग के कर्मचारी गण शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *