हसनपुर प्रतिनिधि:- प्रखंड क्षेत्र के भारद्वाज इंटर महाविद्यालय सकरपुरा हसनपुर के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पिछले 55 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। धरना देने वाले में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों में रंजन प्रसाद राय,भोला राय, कैलाश राय, रामकुमार ठाकुर, शकुन देवी लोगो ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार के मनमानी के कारण ही हम कॉलेज कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं, गौरतलब है कि चतुर वर्गीय कर्मचारियों के कार्यालय के सामने धरना पर बैठे रहने के कारण 11 वीं की परीक्षा लगभग 4 दिनों से विलंब से शुरू हुआ। चतुर वर्गीय कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में अनुदान राशि का समानुपातिक वितरण सुनिश्चित। फरवरी 2013 से अद्यतन बाकी सभी राशि का एकमुश्त भुगतान। मासिक वेतन निर्धारण। छात्रों वर्गीय कर्मचारियों का पोशाक एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाय। मासिक वेतन नियमित किया जाए आदि शामिल है।

55 दिनों के आंदोलन के बाद भी नहीं मिला इंसाफ




