पंजाब

आर्मी हस्पताल मे 70 दिन से ज़िंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे फौजी के पिता पर 326 का झूठा मामला दर्ज़

Share now

जालंधर : बीती 10 मार्च को भारतीय फ़ौज में तैनात कपूरथला के जैद तहसील भुलत्थ जिला कपूरथला के सैनिक दविंदर सिंह के पिता देवराज व माता शांति पर जैद निवासी गुरचरण सिंह,हरनेक सिंह व् दलजीत सिंह टीटू ने जानलेवा हमला किया था|जिसके बाद फौजी के पिता आर्मी हस्पताल जालंधर मे 70 दिन से ज़िंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे हमले में उनके सर व हाथो की हड्डिया टूट गयी थी और बेगोवाल पुलिस ने राजनितिक दबाव के चलते पहले आरोपियों पर जानलेवा हमले की धरा नहीं लगाई थी और बाद में जानलेवा हमले की धरा लगाने के बाद अब फौजी के परिवार पर बेगोवाल पुलिस ने मुकदमा नंबर 23/18 मे 17 मई को झूठा क्रॉस केस दर्ज़ कर उन पर धारा 326 का मामला दर्ज़ कर दिया था|जिसके खिलाफ आज पीड़ित परिवार पिंड वासियो एवं पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा के साथ जालंधर रेंज पुलिस के आई.जी नौनिहाल सिंह से मिले|पीड़ित फौजी व उसकी माँ ने आई.जी को बताया की जानलेवा हमले के दोषियों की जमानत अदालत से डिसमिस होने बावजूद आरोपियो को गिरफ्तार करने की बजाए उन पर झूठा मामला दर्ज़ कर लिया है जबकि उस समय वो हस्पताल मे था और चोट लगने का समय 7 बजे बता हस्पताल में शाम को 4 बजे दाखिल होने वाले दोषी गुरचरण सिंह पुत्र रुलिया वासी जैद अपने जुर्म से बचने किए लिए पुलिस को गुमराह कर रहा है|पीड़ित ने आई.जी को निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई जिस पर आई.जी ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया है की शुक्रवार तक आरोपी पकड़ लिए जायेंगे किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी |इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा देश के रक्षक फौजियों व उनके परिवारों के साथ धक्केशाही जनता स्वीकार नही करेगी अगर किसी के साथ अन्याय करने की कोशिश किसी भी राजनेता ने की तोह सरकार के खिलाफ आम जनता एवं देश के रक्षक फौजियों को साथ लेकर सरकार के नेताओ से जवाब माँगा जायेगा|is अवसर पर सरपंच मंजीत कौर,लंबड़दार सुरजीत सिंह,लंबड़दार जीतपाल सिंह,लंबड़दार दविंदर सिंह,मेंबर पंचायत केर सिंह,किशन सिंह,ब्लॉक समिति मैंबर राजविंदर सिंह,सबका इंस्पेक्टर जोगिन्दर सिंह,महंगा सिंह,दर्शन सिंह,सुरजीत सिंह,सरवन सिंह,रशपाल सिंह,अवतार सिंह,गुरचरण सिंह,महिंदरपाल सिंह,डॉ मान सिंह,नीटू कुमार आदि पिंड के लोग हाज़िर थे |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *