पंजाब

करोड़ों नौजवानों के आदर्श भगत सिंह को अपमानित करने वाले महात्मा गांधी के परपोते तुषार को गिरफ्तार नहीं किया  तो होगा जन आंदोलन : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : 10 मई वर्ष 2015 मे महात्मा गांधी के पड़पोत्र तुषार गांधी ने शहीद भगत सिंह को अपराधी बताया था जिसके बाद पंजाब के कई शहरों मे विरोध प्रदर्शन हुए और जालंधर थाना 8 मे जन जागृति मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा के बयानों पर मुकदमा नंम्बर 99/15 अ/प 295 A ipc भावनाओं को ठेस पहुचाने का दर्ज किया था।परंतु उंसके बाद जालंधर पुलिस ने आरोपी तुषार गांधी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया को आगे नही बढ़ाया उलटा बुधवार शाम थाना 8 के थानेदार मनजीत सिंह शिकायतकर्ता किशनलाल शर्मा के पास मुकदमा कैंसिल करने की रिपोर्ट लेकर उनकी सहमति लेने पहुंच गए।जिसके बाद शर्मा ने इस मामले को जालंधर पुलिस के प्रमुख अधिकारियों के संज्ञान मे लाया। आज भारी संख्या मे किशनलाल शर्मा के नेतृत्व मे नौजवान मुकदमे की कैंसलेशन रिपोर्ट को रद्द करने व तुषार गांधी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर डीसीपी गुरमीत सिंह से मिले जहा युवाओ ने शहीदों का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान,भगत सिंह तेरी सोच ते पैरा दयागे ठोक के,हर जोर जुल्म की टक्कर मे संघर्ष हमारा नारा है,तुषार गांधी को गिरफ्तार करो तुषार गांधी मुर्दाबाद के नारे लगे।

इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने डीसीपी से आरोपी तुषार गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा करोड़ो नौजवानो के आदर्श भगत सिंह को अपमानित करने वाले को गिरफ्तार करो नही तो पंजाब के हर शहर मे जन आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेवार पंजाब पुलिस होगी।शर्मा ने बताया कि वो बहुत जल्द पर्चा रद्द करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह व गवर्नर बदनोर से मिलेंगे।शर्मा ने पंजाब के डीजीपी से अपील कर कहा कि पुलिस जनता को बताए कि क्यो आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया और क्यों उसे भगोड़ा घोषित नही किया गया।इस अवसर पर समाज सेवक अशोक गांधी ने कहा कि आज देश का बच्चा बच्चा शहीद भगत सिंह को भगवान की तरह पूजता व अपना आदर्श मानता है उनके बारे गलत बोलने वाले को गिरफ्तार करने की बजाए बचाने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कानूनी कारवाई होनी चाहिए।जन जागृति मंच के प्रधान परमजीत सिंह कंबोज ने कहा शाहिद भगत सिंह का खून हर भारत वासी की रगों मे बह रहा है तो उनका अपमान करने वाले आरोपी की कैसे माफ किया अथवा बक्शा जा सकता है अब पंजाब पुलिस ने एक गलत काम मुकदमे की कैंसलशन रिपोर्ट तैयार कर कर ही लिया है अगर पंजाब पुलिस अपनी गलती सुधारना चाहती है तो युवाओ की भावनाओ को धयान मे रखते हुए तुरंत तुषार गांधी कर जालंधर लाये अगर पंजाब के युवा भड़क गए तो उसकी जिम्मेवार पंजाब सरकार होगी।इस मौके पर अजमेर सिंह बादल,डॉ विनीत शर्मा,रणवीर नंना,राजीव वशिष्ट,रजिंदर शर्मा,शिव कुमार दुग्गल,गुरदेव सिंह,देबी,जसपाल सिंह,नरिंदर सिंह,जसविंदर सिंह,ओंकार सिंह,हरप्रीत सिंह,गुरजीत सिंह,रोबिन कुमार,अमरजोत सिंह,चंदन भनोट,सुकेश कुमार आदि भारी संख्या मे नौजवान उपस्थित थे।

मामले की जांच एसीपी नार्थ करेंगे-डीसीपी गुरमीत
इस मामले मे युवाओ को डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि किसी तरह की कोई गलत कारवाई नही की जाएगी।जो मुकदमे की कैंसलशन तैयार की गई है उसकी जांच एसीपी नार्थ करेंगे।जिसके बाद जो कानूनी कारवाई बनेगी वो कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *