हसनपुर प्रतिनिधि : खगड़िया लोकसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने खगड़िया लोकसभा अंतर्गत हसनपुर विधानसभा के पुसहो, बटरडीहा, तेटवाजपुर और बराही आदि गाँव का दौरा कर ‘दस्तक’ और लालू संदेश यात्रा- कार्यक्रम में घर घर दस्तक देकर लालू के विचारों को को पहुंचाया।
वहीं, कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद शाम में मुस्लिम समुदाय (बिथान) के तरफ से आयोजित दावत-ए-इफ़्तार पार्टी के आयोजन मे शामिल हुई। वही दूसरी ओर कृष्णा कुमारी यादव और कुमुद रंजन ने संयुक्त प्रेस जारी कर के कहा की 2019 के चुनाव मे मोदी का खेल समाप्त है जनता मे जो आक्रोश देखने को मिल रहा है, इससे लगता है मोदी का पूरे भारत से सफ़ाया तय है।
चार साल में न मंहगाई कम हुई न काला धन आया। इस जुमले की सरकार से जनता त्रस्त है. मौके पर युवा राजद नेता सह जिला उपाध्यक्ष कुमुद रंजन, पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष रामरतन यादव, बिथान युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष आतिफ अमीन, जिला अध्यक्ष प्रमुख संघ चाँद यादव, पूर्व जिप सदस्य विनय यादव, पूर्व मुखिया दिलीप यादव,जिला पार्षद शत्रुधन मंडल, प्रवक्ता राजमणि राज, ललित यादव, ब्रजेश कुमार, अनवर आलम, मो. इम्तियाज़, रमेश राम, भूषण कुमार, रंजीत शर्मा, मेराज हसन आदि थे।