बिहार

बिथान प्रखंड में भिड़े थे दो पक्ष, सुलहनामा हुआ

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर 

समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के सलहा बुजुर्ग में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला शांत हो गया है. इसमें दोनों पक्षों के बीच दर्जनों लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों के घायलों का इलाज अलग अलग निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले मनोरवा हाट गाछी में दो अलग अलग समुदाय के युवक में मारपीट की घटना घटी थी।जिसमें बीते दिन गुरुवार को मनोरवा गाँव का युवक अपने चचेरा भाई के यहाँ सलहा बुजुर्ग गाँव मृतक भोज खाने के लिए आये हुए थे। पुरानी घटना को लेकर बदला की भावना में युवक के साथ मारपीट की घटना की अंजाम दी गई।घटना को मद्देनजर देखते हुए ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत कर दिया।आज दिन शुक्रवार को दोपहर के समय कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा मामले को तूल देकर बड़ा घटना का रूप दे दिया।जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों घ्याल हो गये।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दुरभाष पर दी ।जानकारी मिलते ही प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुँच कर बड़ी घटना घटने से रोक ली ।वही उ0 म0 वी0 सलाह बुजुर्ग के प्रांगण में दोनों पक्षों के 20 -20 लोगों को बुलाकर शांति सद्भावना समिति बैठक कर आपसी भाई चारा बनाए जाने पर सहमति बनाई गई एवं मामला का निपटारा दोनों पक्षों ने स्वीकार किया।फिलहाल पुलिस शांति कायम रखने हेतु केम्प कर रखी है. मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, BDO कुमार सौरभ, C O अमृत राज बन्धु, थाना प्रभारी सन्तोष कुमारI मनीष कुमार, राजेश कुमार, मुखिया मो 0 उरूज सरपँच मो. मुस्ताक, पूर्व प.स.स. बैजू सहनी, जयकुमार मुखिया, राजेन्द्र साह, क्रिसदेव राय, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *