बिहार

पटना में बिहार एसएससी मुख्यालय पर युवा हल्लाबोल करेगा कल फिर प्रदर्शन

Share now

पटना : बिहार एसएससी परीक्षाओं में लगातार हो रहे पर्चा लीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अन्य हिस्सों के साथ युवा हल्लाबोल टीम पटना बीएसएससी मुख्यालय के सामने दोपहर 21 दिसंबर की दोपहर 1 बजे प्रदर्शन करेगी।  युवा हल्ला बोल की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि छात्रों के भविष्य के साथ जिस तरह का खिलवाड़ बिहार में हो रहा है, उससे छात्र बहुत आक्रोशित हैं। अपने मां—बाप की गाढ़ी कमाई में से कुछ सौ रुपए लेकर सालों—साल से परीक्षा की तैयारी कर नौकरी के सुनहरे सपने देख रहे इन छात्रों की मेधा और मेहनत का उस समय कोई मोल नहीं रह जाता, जब परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले ही लीक करा दिए हैं।

पिछले 11 दिसम्बर को युवा-हल्लाबोल के छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार एसएससी में हुए धांधलेबाजी के खिलाफ राजा बाजार स्थित बिहार प्रदेश एसएससी मुख्यालय जाकर चेयरमैन से मिलकर अपनी बात कहने की कोशिश की थी। लेकिन पीड़ित छात्रों की सुनवाई करने की बजाए चैयरमैन पिछले दरवाज़े से भाग खड़े हुए। दिलचस्प यह रहा कि छात्रों से नहीं मिलने वाले आयोग अध्यक्ष ने अगले ही दिन नोटिस निकलवाकर छात्रों को निर्देश दिया कि पेपर लीक के सबूत जमा कराएं। बीएसएससी के भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर चेयरमैन के इस गैरसहयोगात्मक रवैये के खिलाफ युवा-हल्लाबोल आज बीएसएससी चैयरमैन का घेराव करेगा। गौरतलब है कि युवा-हल्लाबोल आंदोलन की शुरुआत दिल्ली में एसएससी के खिलाफ आंदोलन से हुई थी। युवा-हल्लाबोल ने देश भर में तमाम लोक सेवा आयोग और अन्य सरकारी भर्तीयों में हो रही धांधलियों के ख़िलाफ़ आवाज उठाई।

संपर्क

अतुल झा 7744942266
ऋषि आनंद 9472231661

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *