हरियाणा

ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म वाले 100 वाहनों के काटे चालान, बिना रिफ्लेक्टर वाले वाहनों पर भी की कार्रवाई

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना ट्रैफिक पुलिस ने आने वाले समय में धुंध को देखते हुए समय से पहले बिना रिफ्लेक्टर वाले वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है l वहीं ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है lइस अभियान के दौरान अब तक ट्रैफिक पुलिस ने 100 से ज्यादा वाहनों के चालान किए हैं व ट्रैफिक पुलिस लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए अवेयर कर रही हैl अधिकारियों ने बताया कि धुंध के समय अधिक दुर्घटनाएं होती हैं जिसके चलते समय से पहले ट्रैफिक पुलिस इस विशेष अभियान को चला रही है lवहीं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ब्लैक फिल्म वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस शिकंजा कस रही है l पुलिस के इस अभियान से इलाके में हड़कंप है वही लोग खुद ही अपने वाहनों से ब्लैक फिल्म हटा रहे हैं.

सोहना में इस समय वाहनों पर ब्लैक फिल्म के अधिकांश वाहन दौड़ रहे हैं lइसी के चलते ट्रैफिक पुलिस ने इन ब्लैक फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ एक अभियान चलाया है lजिसके तहत अब तक 100 से अधिक चालान किए हैं lवही धुंध के आने से पहले सभी बड़े वाहनों के रिफ्लेक्टर को चेक किया जा रहा है lजिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं है उनके चालान भी काटे जा रहे हैं lट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान का असर अब क्षेत्र में देखने को मिल रहा है lबड़े वाहन अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर लगा रहे हैं वही ट्रैफिक पुलिस एनजीटी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की योजना बना रही है lताकि आने वाले समय में ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाया जा सके.
ट्रैफिक पुलिस एएसआई सतेंद्र ने बताया कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों का जानकारी नहीं होना है इसी के चलते लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है वही जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *