हरियाणा

निशानेबाजी प्रतियोगिता में गुरुकुल कुरुक्षेत्र ने जीते 5 पदक

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी )

गुरुकुल कुरुक्षेत्र स्थित निशानेबाजी प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे निशानेबाजों ने एक बार फिर गुरुकुल की ख्याति में वृद्धि करते हुए 5 पदक जीतकर अपने माता-पिता व गुरुओं का नाम रोशन किया। इस बारे जानकारी देते हुए शूटिंग कोच बलबीर सिंह ने बताया कि बी. आर. इंटरनेशनल स्कूल, कुरुक्षेत्र में बाबूराम मैमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से लगभग 200 निशानेबाजों ने भाग लिया।
गुरुकुल कुरुक्षेत्र की ओर से इस प्रतियोगिता में आशीष गुलिया, गौरव आर्य, आयुष राज, आदित्य श्योराण व मुकुल आर्य ने भाग लिया और सभी ने सटीक निशाना लगाते हुए अलग-अलग पदक प्राप्त किये। कोच बलबीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में आशीष गुलिया ने एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक, गौरव आर्य ने एयर पिस्टल में ही रजत पदक प्राप्त किया। वहीं आयुष राज ने एयर पिस्टल में और मुकुल आर्य व आदित्य श्योराण ने एयर राइफल में कांस्य पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन दीपक चोपड़ा द्वारा प्रमाण-पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *