हरियाणा

ड्रग्स विभाग ने कृष्णा अस्पताल में मारा छापा, अस्पताल में अवैध रूप से चल रहा था मेडिकल स्टोर

Share now

सोहना, संजय राघव
ड्रग्स विभाग सोहना बस स्टैंड के सामने स्थित कृष्णा अस्पताल में छापा मारा lइस छापेमारी के दौरान हस्पताल में बिना लाइसेंस के खुले मेडिकल स्टोर एलोपैथिक दवाइयों को जप्त किया वही ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने बताया ने की सोहना में कई अन्य अस्पतालों में भी बिना लाइसेंस अन लीगल तरीके से मेडिकल स्टोर चल रहे हैं जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

सोमवार दोपहर के बाद ड्रग्स विभाग ने जैसे ही कृष्णा अस्पताल में छापेमारी की इस कि छापेमारी के बाद निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया l अधिकतर अस्पताल संचालक अस्पतालों को बंद करके मौके से फरार हो गए lइस छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काफी समय से शिकायतें थी कि सोहना में निजी अस्पतालों में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहे है lइन शिकायतों के आधार पर उन्होंने छापेमारी की l इस छापेमारी के दौरान कृष्णा अस्पताल के अंदर स्थित मेडिकल स्टोर अनलीगल पाया गया जिसकी सभी दवाइयों को सीज कर दिया गया l अधिकारियो ने बताया कि विभाग अगले 48 घंटे में अन्य अस्पतालों पर भी कार्रवाई करेगा l जहां पर अनलीगल तरीके से दवाइयां दी जा रही है l


ड्रग्स विभाग के अधिकारी अमनदीप चौहान ने बताया कि छापेमारी के दौरान अस्पताल में खुले मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में एलोपेथिक दवाइयां मिलि है l मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक कोर्ट में मामला चलाया जाएगा l सोहना में कई अन्य अस्पतालो की भी शिकायत है वो बन्द करके भाग गए उन पर भी करवाई होगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *