कुरुक्षेत्र (ओहरी)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने शोध समिति तथा परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 25 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में अंग्रेजी विभाग के विकास भारद्वाज, पूजा गुप्ता, महेन्द्र सिंह, लाईब्रेरी एंड इंफोरमेशन सांइस के सुरेश कुमार, पंजाबी विभाग की रेखा रानी, वाणिज्य विभाग की प्रगति चढ्ढा व रश्मी चौधरी, शिक्षा विभाग की रशिमा ग्रोवर, रेखा चक्रपाणि, यूआईईटी से बॉयोटेक्रोलॉजी में मनोज कुमार व अंकिता शर्मा, संस्कृत विभाग की रीटा खन्ना व मनीषा, विधि विभाग की कंचल गुप्ता, कविता, जिगिषा सिंह, धन्ना राम भट्टी व शैलेन्द्र, माईक्रोबॉयोलॉजी की अनिता सैनी, अप्लाईड जियोफिजिक्स के प्रदीप कुमार, भौतिकी विभाग की मीतिका व हिना, अर्थशास्त्र विभाग के ओमबीर, मनोविज्ञान विभाग के संदीप तथा लोक प्रशासन विभाग के भानू गौर शामिल है।
Facebook Comments