सोहना, संजय राघव
9 सितंबर को सोहना की अनाज मंडी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की होने वाली रैली को लेकर सोहना टूरिस्ट कंपलेक्स में एक बैठक का आयोजन किया गयाl इस बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ता हरपाल तवर ने किया व इस बैठक में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लियाl इस मौके पर 9 सितंबर को होने वाली जनसभा को लेकर सभी लोगों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईl वहीं इस मौके पर हरपाल तंवर ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस भी भाई को क्षेत्र से पार्टी टिकट देगी हर हाल में उस आदमी का साथ देकर उसको कामयाब बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य होगाl इस मौके पर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता रोहतास बेदी व सतवीर चेयरमैन नदारद रहे वही टिकट के दावेदार करने वाले अन्य प्रत्याशी बैठक में मौजूद थे.
इस मौके पर महेश घोड़ा रोप, आसिम खान, सतवीर पहलवान ,प्रदीप खटाना ,कुलदीप रामगढ़िया मौजूद थे.
