झारखण्ड

लायंस क्लब का 30 वां स्थापना दिवस सह चार्टर नाइट, नयी कमेटी का गठन

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
डीवीसी के ऑफिसर्स क्लब में लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा की 30 वीं स्थापना दिवस सह चार्टर नाइट समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्लब पूर्व जिला पाल राजीव रंजन तथा विशिष्ट अतिथि डीवीसी के स्थानीय प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार, लायंन वीएन सिंह, आरपी सिंह, श्यामबिहारी सिंह, बीके सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पाल राजीव रंजन ने कहा कि शिकागो से शुरू क्लब फिलहाल विश्व के 208 देशों में काम कर रही है। क्लब साढ़े चैदह लाख सदस्य है।

क्लब के सदस्यों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। कहा कि क्लब में सेवा करने का काफी अवसर प्राप्त होता है। इसलिए सही मायने में समाज सेवा करने वालों को क्लब से जुड़कर सेवा करने की जरूरत है। लायंस क्लब से जुड़े सदस्यों को समाज सेवा के लिए नई ऊर्जा का संचार करते हुए भविष्य में और भी निष्ठा एवं मेहनत से लोकहित में भलाई का कार्य करने का आहृवान किया गया। प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने कहा कि बोकारो थर्मल में क्लब की स्थापना 23 अगस्त 1990 को की गयी थी। 30 वर्षों से स्थानीय क्लब पूरी तन्मयता के साथ सेवा का कार्य कर रहा है।

समारोह में क्लब के सदस्यों में से पीके सिंह, जोगेंद्र गिरी, बी लक्ष्मैया, प्रकाश ठक्कर, एनपी सिन्हा, भुवनेश्वर प्रसाद साव, विनोद भाटिया, नारायण महतो को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया। इससे पूर्व समारोह में स्वागत नृत्य स्कुली छात्राओं ने की। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन आरपी सिंह ने किया। संचालन एनपी सिन्हा व सुरेश निखर ने किया।

समारोह में क्लब के सर्वदेव सिंह, अलख निरंजन सिंह, अभय श्रीवास्तव, पीपी श्रीवास्तव, टीएन सिंह, डा. एच कुमार, जोगेंद्र गिरी, एसके लाल, एके तिवारी, जितेंद्र सिंह, शिखा झा, बिनोद भाटिया, मृत्युजंय प्रसाद, धरम सिंह, गणपति पासवान, भुवनेश्वर साव, मनोज कुमार, यूके नायर, सुनील यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
ये हैं नयी कमेटी के पदाधिकारी

लायंस क्लब की नयी कमेटी में अध्यक्ष बी लक्ष्मैया, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, एनपी सिन्हा, सचिव निलेश एक्का, सह सचिव धरम सिंह व कोषाध्यक्ष प्रकाश ठक्कर को मनोनित किया गया। क्लब में नये सदस्यों में इंद्रजीत सिंह, संजय कुमार व सुनील कुमार यादव ने सदस्यता ग्रहण किया। नवचयनित पदाधिकारी को पूर्व जिला पाल राजीव रंजन ने शपथ दिलाई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *