झारखण्ड

कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

Share now

नावाडीह/प्रतिनिधि : स्थानीय प्रखंड के भलमारा पंचायत अन्तर्गत शांतिवन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से तीन दिवसीय 108 कुण्डीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया. यात्रा की शुरूअात डुमरी विधायक जगरनाथ , प्रखंड उपप्रमुख विश्वनाथ महतो एवं बीस सूत्रीय अध्यक्ष रणविजय सिंह ने कन्याओं के सिर पर कलश धारण कर व यज्ञ मशाल जलाकर किया।


मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि कलयुग में भी भगवान धरती पर विराजमान हैं. बिना उनके आदेश के इतने बड़े महायज्ञ का आयोजन असंभव है. देव आराधना करने से मानव के हर शुभ कार्य सफलता पूर्वक पूरे होते हैं. इसलिए हर मानव प्रात: अपने आराध्य देव व माता पिता को नमन करे. निश्चित ही पूरे जीवन काल में सफलता कदम चूमेगी।

इससे पूर्व गाजे बाजे के साथ 1551 कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर निकली शोभायात्रा शांतिवन के यज्ञ मंडप से निकलकर कोदवाडीह , कटघरा , सीमाटांड , नावाडीह चौक , थाना परिसर ,पंचमंदिर परिसर ,प्रखंड कार्यालय होते हुए तरवाजोरिया स्थित उत्तरवाहिणी नदी पर पहुंची. आचार्य सच्चिदानंद सिंह के द्वारा गायत्री वेद मंत्रोच्चारण कर शुद्ध गंगाजल भरवाकर पुन: कलश यात्रा नावाडीह बाजार ,भेण्डरा मोड , बगजोबरा, धटोधिया होते हुए यज्ञ मंडप में प्रवेश कर गई. इस दौरान महिलाओं ने धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो , हम सुधरेंगें – युग सुधरेगा , एक बनेंगे- नेक बनेंगे, भारत माता की जय, नारी का सम्मान जहां है देवियों का वास वहां है, नाश का जो किया शिकार उजड़ा उसका घर परिवार आदि जयकारे लगाये।


यज्ञ समिति की अध्यक्ष संगीता देवी ने बताया कि कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ शुरू हो गया है. मंगलवार को देवपूजन के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा जबकि संध्या में महाआरती के बाद शांतिकुञ हरिद्वार से आये टोल नायक द्वारा संगीत प्रवचन किया जाएगा. 11 अप्रैल को मुंडन, मुंहजुठी, शिक्षा, दीक्षा आदि विभिन्न संस्कार होंगे जबकि 12 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति, टोली नायक की विदाई एवं भंडारा के साथ महायज्ञ समाप्त होगा।
मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष गौरीशंकर महतो, भलमारा मुखिया देवानंद महतो, सुरेश महतो, गौरक्षा जिला संयोजक छत्रबली पंडित, जिला टोली नायक डीके महतो, उपजोन प्रभारी मुकुंद शुक्ला, बैजनाथ सिंह, जनार्दन पंडित, झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, गणेश महतो पारो, यज्ञ समिति संरक्षक बसंत राय, विजय वर्मा, धनेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, धीरज वर्णवाल ,मुद्रिका महतो ,तारो महतो ,अमृत महतो ,दौलत महतो ,मनोज महतो ,भावानी महतो ,जीतेन्द्र ठाकुर ,अमित महतो ,समाजसेवी रधुनंदन वर्णवाल ,नंदु विश्वकर्मा ,शंकुत्तला देवी ,माला अग्रवाल ,सुलोत्तमा देवी ,अनिता गुप्ता ,शांति देवी , डोली देवी ,आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *