बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
पुलिस की कार्यशैली से खफा सीसीएल के पीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने ऊपरघाट के जंगल में छापामारी कर लगभग 100 टन अवैध कोयला जब्त किया। इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हडकंप मच गया है। पुलिस पर सवाल उठने लगी है। बताया जाता है कि गांधीनगर-पेंक-नारायणुपर थाना बॉर्डर एरिया स्थित पिलपिलो-सिझुआ खलार जंगल में सीआइएसएफ क्राइम विंग की सूचना पर सीसीएल खासमहल परियोजना पदाधिकारी दिनेश प्रसाद गुप्ता ने सुरक्षा गार्ड और सीआइएसएफ की टीम के साथ बुधवार को दोपहर में पिलपिलो-सिझुआ खलार जंगल में छापामारी कर लगभग 100 टन अवैध कोयला जब्त किया। पिलपिलो-सिझुआ खलार जंगल में पीओ के द्वारा छापामारी की सूचना पर गांधानगर थाना प्रभारी अनुप कुमार सिंह, अनि संदीप कुजूर दल-बल के साथ पहुंचे और जेसीबी और ट्रक्टर के माध्यम से कोयला उठाकर ले गए। सीआइएसएफ की टीम ने बताया कि पिछलें एक सप्ताह से धंधेबाज रात के अंधेरें में परियोजना से कोयला चोरी कर इस जंगल में जमा कर ट्रक्टर से जुड़ामना, बारीडीह, डेगागढ़ा व सारूबेड़ा के जंगल में जमा कर वहां से ट्रक के माध्यम से बिहार के मंडियों में भेजा जा रहा था। सटीक सूचना के बाद पीओ के नेत ृत्व में छापामारी की गयी है। इस मामले में ऊपरघाट के विभिन्न गांवों के छह तस्करों का चिहिन्न्त किया गया है।
28 जनवरी को गांधीनगर, बोकारो थर्मल और सीआइएसएफ की संयूक्त छापामारी में दो ट्रैक्टर सहित 8 टन अवैध कोयला जब्त किया था। इधर, रात के अंधेरें में ऊपरघाट के विभिन्न इलाकों में ट्रैक्टर, ट्रक और बाइक से कोयला की तस्करी आए दिन होती रहती है।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल बोकारो थर्मल के विभिन्न एरिया में योग दिवस पर योग किया गया। गोबिंदपुर ए,बी,सी, डी, ई व एफ ओर आरमो पंचायत में मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्यों सहित पंचायत के ग्रामीणों ने योग किया। स्थानीय फुटबॉल मैदान में डीवीसी परियोजना प्रधान कमलेश कुमार, मुख्य अभियंता निखिल कुमार चौधरी सहित डीवीसी […]
Share nowबोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना बोकारो थर्मल में रविवार को कोरोना का दूसरा संक्रमित मरीज पाया गया। स्थानीय गोविंदपुर ए पंचायत अंतर्गत नूरीनगर निवासी 24 वर्षीय छात्रा रांची के रिम्स में पारा मेडिकल (कैथ लैब) की छात्रा है और वह रांची में ही संक्रमित हो गयी थी। रविवार को शाम साढ़े पांच बजे झारखंड […]
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल झारखंड में प्रतिबंधित संगठन मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) के महासचिव बच्चा सिंह समेत दो लोगों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्चा सिंह को सियालजोरी थाना क्षेत्र के पर्वतपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें नक्सली विचारधारा को बढ़ावा देने और उसके प्रचार के लिए चंदा जुटाने के आरोपों में गिरफ्तार किया […]