झारखण्ड

ऊपरघाट के जंगल में पीओ का छापा, 100 टन अवैध कोयला जब्त

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
पुलिस की कार्यशैली से खफा सीसीएल के पीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने ऊपरघाट के जंगल में छापामारी कर लगभग 100 टन अवैध कोयला जब्त किया। इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हडकंप मच गया है। पुलिस पर सवाल उठने लगी है। बताया जाता है कि गांधीनगर-पेंक-नारायणुपर थाना बॉर्डर एरिया स्थित पिलपिलो-सिझुआ खलार जंगल में सीआइएसएफ क्राइम विंग की सूचना पर सीसीएल खासमहल परियोजना पदाधिकारी दिनेश प्रसाद गुप्ता ने सुरक्षा गार्ड और सीआइएसएफ की टीम के साथ बुधवार को दोपहर में पिलपिलो-सिझुआ खलार जंगल में छापामारी कर लगभग 100 टन अवैध कोयला जब्त किया। पिलपिलो-सिझुआ खलार जंगल में पीओ के द्वारा छापामारी की सूचना पर गांधानगर थाना प्रभारी अनुप कुमार सिंह, अनि संदीप कुजूर दल-बल के साथ पहुंचे और जेसीबी और ट्रक्टर के माध्यम से कोयला उठाकर ले गए। सीआइएसएफ की टीम ने बताया कि पिछलें एक सप्ताह से धंधेबाज रात के अंधेरें में परियोजना से कोयला चोरी कर इस जंगल में जमा कर ट्रक्टर से जुड़ामना, बारीडीह, डेगागढ़ा व सारूबेड़ा के जंगल में जमा कर वहां से ट्रक के माध्यम से बिहार के मंडियों में भेजा जा रहा था। सटीक सूचना के बाद पीओ के नेत ृत्व में छापामारी की गयी है। इस मामले में ऊपरघाट के विभिन्न गांवों के छह तस्करों का चिहिन्न्त किया गया है।

28 जनवरी को गांधीनगर, बोकारो थर्मल और सीआइएसएफ की संयूक्त छापामारी में दो ट्रैक्टर सहित 8 टन अवैध कोयला जब्त किया था। इधर, रात के अंधेरें में ऊपरघाट के विभिन्न इलाकों में ट्रैक्टर, ट्रक और बाइक से कोयला की तस्करी आए दिन होती रहती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *