हरियाणा

मानव कल्याण के लिए योग को जीवन में धारण करना जरूरी : सैनी

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी
लाडवा विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि मानव कल्याण के लिए आज हर मनुष्य को अपने जीवन में योग को धारण करना जरूरी है। व्यस्त जीवन में आज हर व्यक्ति को तनाव मुक्त और मानसिक शांति के लिए रोजाना योग को अपनाना होगा। योग से ही हर प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिल पाएगा। इसलिए देश व प्रदेश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने हर व्यक्ति को योग से जोडऩे के अनोखे प्रयास किए हैं।
विधायक डा. पवन सैनी मंगलवार को सुबह द्रोणाचार्य स्टेडियम में जिला प्रशासन, आयुष विभाग व पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य की अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक डा. पवन सैनी, उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, एडीसी अनिश यादव, एसडीएम अनिल यादव, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, जिला आयुष अधिकारी डा. सुदेश जाटियान, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी यशबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक, पंतजलि योग समिति के मंडल प्रभारी पाला राम, जिला प्रभारी बलविंद्र सिंह, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी कुलवंत सिंह, पंतजलि योग समिति के महिला विंग की जिला प्रभारी डा. निरुपमा भट्टी ने आयुर्वेद प्रवर्तक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *