हरियाणा

राम मंदिर बनेगा तो पहला फूल मैं चढ़ाऊंगा व पहला दिया भी मैं जलाऊँगा : हुड्डा 

Share now

सोहना, संजय राघव
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड़गांव में प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो मैं उम्मीद है कि कोई बड़ी योजना हरियाणा पर देकर जाए lउन्होंने राम मंदिर के मामले पर कहा कि अगर राम मंदिर बनता है तो सबसे पहले दीया वह जलाएंगे व मंदिर में फूल चढ़ाएंगे lपूर्व मुख्यमंत्री सोहना में कॉंग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप खटाना के पिता की बरसी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इनेलो के परिवार व पार्टी के अंदरूनी कलह पर वह कुछ नहीं कहना चाहतेl लेकिन 3 साल पहले उन्होंने कहा था कि जो विपक्षी दल के लिए चुना गया है उसकी जब विधानसभा में कार्यवाही देखी तो यह बात साबित हो गई के मुख्य विपक्षी दल की बजाए पार्टी के मुख्य सहयोगी दल की भूमिका निभा रहा था lइनेलो का चेहरा बेनकाब हो चुका है यह कभी भी जनहित की बात नहीं करते यह हमेशा व्यक्तिगत स्वार्थ की बात करते हैं lउन्होंने केबिनेट मंत्री राव नरबीर के जाँच के सवाल पर कहा की वो जांच से डर नही रहे लेकिन झूठे मुकदमों में किसी को नहीं फसाया जाएl हरियाणा में कानून व्यवस्था के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा इस समय कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है lलड़कियां सुरक्षित नहीं है वही पुलिसकर्मियों तक की हत्या हो रही है l राज्य में डाका चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है lइस मौके पर राम मंदिर के मामले में उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का मामला है लेकिन अगर बनता है तो सबसे पहले वह जाकर मंदिर में दीया जलाएंगे वह फूल चढ़ाएंगे lकिसी भी तरह से मंदिर का विरोध नहीं करतेl इस मौक़े पर उन्होंने स्वर्गीय रामचन्द्र खटाना के बारे में कहा कि उन्होंने इलाके में अनेक जनहित कार्य किए जिनकी वजह से वो आज भी लोगी के दिलो में जिंदा है l आज उनके पुत्र भी इस कार्य को करके उनके नाम को जिंदा रख रहे है l इस मौके पर पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद,पूर्व विधायक धर्मपाल यादव, जितेंद्र भारद्वाज, प्रदीप खटाना,सोनू खटाना, आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *