हरियाणा

सोहना बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

Share now

संजय राघव, सोहना

सोहना बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन हो गया है। चुनाव में हुई कांटे की टक्कर में लखविंद्र खटाना ने तिकोने मुकाबले में 23 मतों से जीत हासिल करके परचम लहराया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्विंद्वी सतीश खटाना को हराने मैं सफलता हासिल की है। जबकि सचिव पद पर सचदेव व सहसचिव पद पर कुलदीप राघव ने जीत दर्ज की है। वहीं चुनावी जीत हासिल करने के बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने जशन मनाया तथा ढोल की थाप पर जमकर थिरके। चुनाव परिणाम की पुष्टि चुनाव समिति ने की है। शुक्रवार को सोहना अदालत परिसर में त्यौहार जैसा माहौल था। वकील सुबह से ही कोर्ट परिसर में आने शुरू हो गए थे। उम्मीदवार भी अपने साथी वकीलों से वोट देने की अपील करने में लगे थे।

आज बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव पर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। उक्त चुनाव काफी रोचक रहा। जिसमें लखविंदर खटाना ने 23 मतों से विजय हासिल करके प्रधान पद हथिया डाला है। उक्त पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में थे जी अपना भाग्य आजमा रहे थे। जिसमें लखविंद्र खटाना को 175 मत, सतीश खटाना को 152 वोट व सुनील विकल को मात्र 19 मत मिले हैं। चुनाव में कुल 347 वकीलों के मत थे। इसी प्रकार सचिव पद पर हुए आमने सामने के मुकाबले में सचदेव ने राजकुमार को 154 मतों से हरा दिया है। सचदेव को 250 मत मिले। जबकि राजकुमार सिसोदिया को मात्र 96 वोट ही मिले। जबकि एक मत रद्द हो गया। सहसचिव पद के मुकाबले में कुलदीप राघव ने विजय हासिल की है। जिसने आमने सामने की टक्कर में राकेश को 99 मतों से हरा दिया है। कुलदीप को 222 वोट मिले। जबकि राकेश को 123 मत मिले हैं। जबकि 2 वोट रद्द हुए हैं। बता दें कि उक्त चुनाव काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसपर विराम लग गया है। चुनाव मे कुल 347 मत थे। वहीं चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *