हरियाणा

व्यापार मंडल दुकानदारों की सहायता से लगाएगा शहर में सीसीटीवी कैमरे

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहना व्यापार मंडल ने सुरक्षा के मद्देनजर एक नई मुहिम की शुरुआत की हैl व्यापारियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने व शहर को पूरी तरह से सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए व्यापार मंडल ने दुकान दुकान पर जाकर दुकानदारों से सीसीटीवी लगाने की अपील की है lवही दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह अपने सीसीटीवी कैमरा से सामने के समस्त रोड को कवर करें ताकि किसी भी अपराध की होने के बाद पुलिस को उसकी मदद मिल सके lहालांकि इससे पहले सोहना नगर परिषद ने पूरे शहर में सीसीटीवी लगाने का वादा तो किया था लेकिन वादा मात्र कोरा ही साबित हुआ lइसी को लेकर अब व्यापार मंडल सोहना ने इस मुहिम को शुरू किया है l


व्यापारियों पर लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर व्यापार मंडल अब एक मुहिम चला रहा है lइसी मुहिम के तहत आज व्यापार मंडल के सदस्य दुकान दुकान पर गए वह दुकानदारों से दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाने जिन दुकानों में कैमरे लगे हुए हैं उनको सही तरह से डायरेक्शन देने का आग्रह कियाl वही व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि व्यापारियों पर लगातार अपराध बढ़ रहे हैं उसी पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यह मुहिम शुरू की है lइससे पहले शहर में घटित अपराधों में सीसीटीवी फुटेज के कारण ही अपराधियों की धरपकड़ की जा चुकी है lवही उम्मीद की जा रही है कि एक महीने के अंदर पूरे ही शहर को सीसीटीवी की निगरानी में कैद कर दिया जाएगा l
इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान मनोज बजरंगी, अग्रवाल सभा के प्रधान सुभाष बंसल, पप्पू पठान, रवि सिंगला, टेक चंद बंसल, परिषद वाइस चेयरमैन पंकज सिंगला, राजेश सिंगला, मदन चौहान अनुज नागर, नारायण सिंह, राजेश राघव, उमेश जुनेजा, जितेंद्र छोकर, किरयाना प्रधान दिनेश कपड़ा यूनियन प्रधान अजीत, देशराज गोयल ,ओम प्रकाश भरत सैनी और विकास अरोड़ा मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *