हरियाणा

रक्तदान को लेकर किया विचार गोष्ठी का आयोजन  

Share now

सोहना, संजय राघव
रक्तदान को लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस विचार गोष्ठी में हस्पताल कर्मी और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया व रक्त दान से जुड़ी हुई भर्तियों के बारे में भी लोगों को जागरुक किया गयाl


इस मौके पर सामान्य नागरिक अस्पताल के डॉक्टर नवल किशोर ने बताया कि खून दान करने से कोई कमजोरी नहीं आती lजिसका वजन 50 किलो तक हो होमो ग्लोबिन रक्त की मात्रा की सही मात्रा 12 से 14 ग्राम तक वह रक्तदान कर सकता है lस्वस्थ व्यक्ति सामान्य अस्पताल गुड़गांव के ब्लड बैंक में जाकर अपना रक्तदान कर सकता हैl और जरुरत पड़ने पर वहां से रक्त ले भी सकता है l
इस मौके पर मौजूद डॉक्टर कुलभूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 8 प्रकार के ब्लड ग्रुप समूह होते हैं जिसमें से o रक्त समूह सब को खून दे सकता हैl जबकि ए बी रक्त ग्रुप समूह का व्यक्ति सभी से खून ले सकता हैl इस मौके पर मौजूद काउंसलर दीपक महरौलीया ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ इसका आयोजन हर साल करता है lइस साल की थीम है खून दान करें जिंदगी साझा करें है, खून दान महादान है यही मानवता की सच्ची सेवा है lजब आप बिना किसी भेदभाव के जाति धर्म से ऊंचा उठकर बिना स्वार्थ के खून दान करने से मुश्किल में फंसे लोगों को की मदद करते हैं वह एक सबसे बड़ा धर्म होता हैl
इस मौके पर फार्मासिस्ट सुमित कुमार ,अनुज ,दिनेश कुमार एलटी एजाज अहमद रिंकू यादव धर्मवीर आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *