हरियाणा

मांगों को लेकर दहाड़े सफाई कर्मी

Share now

संजय राघव, सोहना 

सोहना कस्बे में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते समूचा कस्बा कूड़े के ढेर में तबदील होकर रह गया है| बाजारों, गलियों व मौहल्लों में गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं| सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य पूर्ण रूप से बंद रखा| ऐसा होने से स्थानीय नागरिकों को स्वयं ही सफाई कार्य करना पड़ा| वहीं नागरिकों का आरोप है कि सभी प्रकार के टैक्सों का भुगतान किए जाने के बावजूद भी परिषद् विभाग सफाई कार्य कराने में पूर्णतः असमर्थ है|

बुधवार को सोहना नगरपरिषद् विभाग में तैनात सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे| कर्मचारियों ने कस्बे में सफाई का कार्य पूर्ण रूप से ठप्प रखा जिसके चलते कस्बे में गंदगी के ढेर स्थान-स्थान पर लगे रहे| विभाग ने हड़ताल होने के बावजूद सफाई कराने का समाधान नहीं किया है| हैरत की बात है कि विभाग में नियुक्त स्थाई कर्मचारियों के अलावा अस्थाई व ठेकेदार के माध्यम से नियुक्त कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे| कर्मचारियों ने अपनी माँगों को लेकर विभाग कार्यालय के बाहर धरना भी दिया तथा सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| इस मौके पर नगरपरिषद् सफाई कर्मचारी यूनियन प्रधान बिल्लू जमादार, महेंद्र, राजेंद्र, कमल, ललित आदि के अलावा काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे|

कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

सोहना नगरपरिषद् विभाग में नियुक्त सफाई कर्मचारियों ने अपनी माँगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला| कर्मचारी अपने हाथों में कैंडल लिए हुए थे जिन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| कर्मचारियों ने उक्त कैंडल मार्च की शुरुआत नगरपरिषद् कार्यालय से की तथा कस्बे के बाजारों से गुजरते हुए दोबारा परिषद् कार्यालय में पहुँचे| इस अवसर पर काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे|

बारिश ने बिगाड़ी सूरत

सोहना कस्बे में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बुधवार को बारिश, अंधड़ आने से कस्बे की सूरत बिगड़ कर रह गई है| नालियों व सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है| नालियाँ गंदगी से लबालब हैं| नगरपरिषद् प्रशासन सबकुछ देखकर भी अनदेखा कर रहा है जिन्होंने कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की कोशिश नहीं की है जिसके चलते कस्बेवासियों में भारी रोष एवं गुस्सा व्याप्त है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *