बिहार

आंदोलन पर डटे हैं डाक सेवक, नहीं झुकी सरकार

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर 

अखिल भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक संघ, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, नेशनल यूनियन संघ के तीनो यूनियन के संयुक्त मोर्चे के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक- 22/05/2018 से डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है.
ग्रामीण डाक सेवकों की मात्र एक मांग ” जी डी एस कमिटी कमलेश चन्द्र की रिपोर्ट को लागू करना है. ”
इस रिपोर्ट के तहत सातवें वेतन आयोग का लाभ देना, ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय कर्मचारी का दर्जा देना, पेंशन आदि विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों के द्वारा शुरू की गई हड़ताल आज भी जारी है. समस्तीपुर जिले क्षेत्र के सभी शाखा डाकघर में पिछले पाँच दिनों से लगातार ताले लटक रहें हैं, इस दौरान ग्रामीण डाक सेवकों ने समस्तीपुर जिले के प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर केंद्र सरकार के विरोध में काफी देर तक नारेबाजी भी की।
ज्ञात हो कि हड़ताल को कारगर व सफल बताते हुए अखिल भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण डाकसेवकों के लिये काम के घंटे निर्धारित नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि समाज के बीच रहकर तत्काल हरेक घर को डाक पहुँचाने की जिम्मेदारी निभाने के कारण कई बार रविवार को भी दिनभर काम करना होता है। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन लाभ की घोषणा होने के बावजूद आज तक ग्रामीण डाकसेवकों को इस लाभ से वंचित रखा गया है। जबकि अधिकारियों को नियमित व मोटा वेतन पाने वालों को वर्षों पहले इसका लाभ दिया जा चुका हैं। सचिव ने कहा कि संघ के द्वारा लगातार स्मरण दिलाने के बाद भी हमें इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है।
अंत में उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक लगातार हम लोग चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल पर बने रहेंगे. मौके पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव इन्द्रदेव राय, नेशनल यूनियन के सचिव बुधदेव पाठक, ग्रामीण डाक सेवक ऋषि केश पटेल, रमेश प्रसाद सिंह धर्मेंद्र कुमार, सरोज सिंह, रामदयाल ठाकुर, रौशन कुमार, गौरव कुमार, वीरेंद्र कुमार, अक्षय कुमार चौबे, अभय कुमार चौबे, योगेंद्र प्रसाद यादव, विश्वनाथ सिंह, रामदयाल सिंह सहित अन्य ग्रामीण डाक सेवक मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *