मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

राहुल गांधी के दौरे से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में बगावत, डेढ़ सौ का इस्तीफा

Share now

भोपाल| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के मंदसौर के दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस में बगावत बुलंद हो गई है| पहले जहां मीनाक्षी पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के समर्थकों ने इस्तीफा दिया था वही अब लगभग डेढ़ सौ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली जाकर इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है| इन नेताओं को मनाने का जिम्मा दिग्विजय सिंह को सौंपा गया है|
पार्टी नेताओं की मानें तो बगावत की मुख्य वजह आगामी चुनावों के मद्देनजर राहुल गांधी की ओर से गठित की गई पांच कमेटियां हैं| बताया जाता है कि बगावत करने वाले नेता इन कमेटियों में जगह ना मिलने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे जिस कारण उन्होंने बगावत के सुर बुलंद कर दिए और इस्तीफा का ऐलान कर दिया|
पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के मंदसौर दौरे से पहले ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा| वहीं दिग्विजय सिंह की टीम में राजेंद्र गौतम भी शामिल किए गए हैं जो पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के धुर विरोधी रहे हैं| इसीलिए कर मध्य प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी तेज हो गई है| आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में यह गुटबाजी कांग्रेस को भारी पड़ सकती है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *