कुरुक्षेत्र, ओहरी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 23 मई को विश्वविद्यालय के ट्रैनिंग और प्लैसमेंट अधिकारी डॉ. महेन्द सिंह के नेतृत्व और यू. आई. टी. टी. संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। टैलेन्ट पूल प्रा. लि. मोहाली में सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने बताया कि इलैक्ट्रानिक ओर कम्यूनिकेशन इन्जीनियरिंग विभाग से सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
विश्वविद्यालय के ट्रैनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिहं ने बताया की चयनित विद्यार्थियों को नोकिया, सैमसंग, आईडिया, जीवो प्रोटेक्टर, एनईसी, कैरागॉन, इरैक्सन आदि मल्टीनेशनल कम्पनी में जून महीने में अपना कार्य ग्रहण टेक्निकल एक्सपर्ट के तौर पर करेंगे। इसमें कुल 21 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया और लिखित परीक्षा और टेक्निकल साक्षात्कार के बाद सात विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की जो यूआईईटी संस्थान के साथ विश्वविद्यालय के लिए बड़ी गर्व की बात है।
इस मौके पर यूआईईटी संस्थान के ट्रैनिंग प्लैसमेंट के अधिकारी निखिल मारीवाला व डॉ. संजीव आहूजा के साथ इलैक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग से सैल प्रभारी शिखा भारद्वाज, अतुल गर्ग, अर्चित, दीपक शर्मा व हरिकेश पपोसा मौजूद रहे।