हरियाणा

चन्द्रभान गुप्ता श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी

आखिर श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर के रिक्त अध्यक्ष पद पर चन्द्रभान गुप्ता का निर्विरोध चुनाव हो गया है। गुप्ता के निर्विरोध अध्यक्ष बनने से समाज के लोगों और उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि जिला रजिस्ट्रार फर्म एण्ड सोसायटी के पत्र क्रमांक 11 अप्रेल 2018 तथा 23 अप्रेल 2018 के अनुसार चुनाव करवाने के लिए जिला परिषद कुरुक्षेत्र के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंकर गोयल को आगामी 27 मई को रिक्त अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था।

इस चुनाव प्रक्रिया में कल 23 मई को पांच लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था परन्तु 24 मई को चार उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया था। चुनाव प्रक्रिया के अनुसार चुनाव अधिकारी शंकर गोयल ने चन्द्रभान गुप्ता को श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया। इस मौके पर जहां समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता ने कहाकि उनका सबसे पहला कार्य समाज को साथ लेकर चलना है तथा पुरे समाज को एक मंच पर एकत्रित करना है। उन्होंने कहाकि सबके दुःख और सुख में साथ देंगे तथा समाज द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। गुप्ता ने चुनाव में विजयी घोषित होने के बाद अग्रसेन चौंक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। चन्द्रभान गुप्ता के निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर चुनाव अधिकारी शंकर गोयल, सतप्रकाश गुप्ता, रतन लाल बंसल, आर डी गोयल, राम कुमार गोयल, गोपाल दास पाली, भूषण मंगला, जितेंद्र अग्रवाल, जंग बहादुर सिंगला, अशोक गोयल, केवल कृष्ण गोयल, सुशील सिंगला, प्रमोद मित्तल, बृज भूषण, फकीर चन्द अग्रवाल, संजय गोयल, चेला राम मित्तल, राज कुमार मित्तल, मुरारी लाल अग्रवाल, ईश्वर गोयल, मुनीश मित्तल, संदीप गर्ग, अशोक बंसल, बाल किशोर अग्रवाल, प्रवेश सिंगला, राजेश सिंगला, सोहन लाल अग्रवाल, संत गर्ग, सुभाष गर्ग, राजेश बंसल, हरमेश गोयल, सुरेश गर्ग, एच सी बंसल, विपिन अग्रवाल, बाल किशोर अग्रवाल, शशि मित्तल व राजन गुप्ता इत्यादि समाज के लोगों ने बधाईयां दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *