हरियाणा

दो दिवसीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता संपन्न, तीन सौ खिलाड़ियों ने लिया भाग

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना कस्बे में दो दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हो गया है| प्रतियोगिता में करीब 15 टीमों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया| उक्त प्रतियोगिता पाँच आयुवर्ग में क्रमशः अंडर 9, अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई| विजेता रहने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय खिलाडियों को आयोजकों द्वारा मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया|
कस्बे के खेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शान्तिपूर्वक संपन्न हो गई है| दो दिनों तक चली उक्त प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया| प्रतियोगिता में अंडर 9 आयु वर्ग सूर्यांश प्रथम, शौर्य द्वितीय व दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे| इसी प्रकार अंडर 14 आयु वर्ग में पूनम, सर्वरी द्वितीय, कनक तृतीय स्थान पर रहे| जबकि लड़कों में अंकित, निशांत, समीर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे| अंडर 17 आयु वर्ग में अभिषेक को पहला, दनेश को दूसरा व अमित को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ| जबकि लड़कियों में दिविषा को प्रथम, काजीदीया को दूसरा व श्वेता को तीसरा स्थान मिला| इसके अलावा अंडर 19 आयु वर्ग में अंजलि को प्रथम, रचना को द्वितीय व सपना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ| जबकि लड़कों में अजय, अमित, अनुराग को क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है| इसके अलावा सीनियर वर्ग में अजय, अरुण, दिनेश, अंजलि, संजू, लक्ष्मी विजेता बने हैं| प्रतियोगिता से समापन हो जाने पर आयोजकों ने विजेता खिलाडियों को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया| जिला तीरंदाजी संघ के प्रधान रघु राज खटाना ने बताया कि विजेता बने सभी खिलाडी पंचकुला में आयोजित हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे| इस अवसर पर हरियाणा तीरंदाजी संघ के महासचिव सूरज प्रकाश के अलावा काफी संख्या में खिलाडी व गणमान्य लोग मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *