हरियाणा

8000 बच्चों ने दी प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए परीक्षा

Share now

कुरुक्षेत्र, (ओहरी)

आज कुरुक्षेत्र के विभिन विद्यालयों में सेक्शन 134 ए के अंतर्गत 2 से 12 वी तक के एडमिशन के लिए लगभग 8000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा लेने के सपनों को हकीकत में बदलने के सपने को लेकर बी पी एल ओर गरीबी रेखा से नीचे जिन की पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख से कम है के बच्चों ने आज ये परीक्षा दी । सरकार ने हर वर्ष स्कूलों में 10% सीटें इन बच्चों के लिए आरक्षित की हैं ताकि ये बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा ले सकें।

गौरतलब यह है कि पिछले साल भी हजारों बच्चों ने परीक्षा दी थी पर कुछ विद्यालय इन बच्चों को ऐडमिशन ना देने की जिद पर अड़ गए थे पर सरकार के दखल के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू की थी। परीक्षा तो इस वर्ष भी हो रही है और सरकार का रुख इस वर्ष थोड़ा सख्त है । अब इस साल भी प्राइवेट स्कूल कोई नोटंकी करते हैं या चुपचाप इन विद्यार्थियों को ऐडमिशन देते हैं ये तो 20 अप्रैल के बाद रिजल्ट आने के बाद ही क्लियर होगा।
फ़ोटो : 134 ए के तहत परीक्षा देते परीक्षार्थी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *