हरियाणा

मंडी परिषद को खाली कराने के लिए ढोल नगाड़ों से की अपील, रेहड़ी वालों को खदेड़ा 

Share now

सोहना, संजय राघव
1 अक्टूबर को होने वाली बाजरे की खरीद को लेकर मार्केट विभाग ने अपनी पूरी तरह से कमर कस ली है व मार्केट विभाग की टीम मंडी परिसर को खाली कराने के लिए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को ढोल नगाड़ों से आगह कर रही है व शाम तक अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दे रही है ।सरकारी खरीद के मद्देनजर सभी आढ़तियों व सब्जी मंडी के विक्रेताओं को भी नोटिस दिए गए हैं ताकि टीन शेड में खड़े सभी वाहनों को हटाया जाए। वही मंडी परिसर में लगने वाली सभी रेहड़ियों को विभाग की टीम ने खदेड़ कर बाहर कर दिया है। ताकि किसानों को अपनी फसल आने में कोई दिक्कत ना हो ।गौरतलब है कि 1 अक्टूबर से सोहना में बाजरे की खरीद शुरू होने वाली है जिसको लेकर विभाग तमाम तैयारियां पूरी कर रहा है ।करो ना के चलते विभाग किसानों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था कर रहा है ।मार्केट विभाग के सचिव ने किसानों से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड पासबुक व मोबाइल फोन साथ लेकर आएं ताकि उन्हें अपनी फसल बेकने में कोई दिक्कत ना आए । बाजरे की सरकारी खरीद में करीब 2000 किसानों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाया है है रजिस्ट्रेशन करवाया है वही यह सरकारी खरीद 15 नवंबर तक नवंबर तक नवंबर तक चलेगी.

मार्केट सचिव नरेश कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर से सोहना अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है ।इस सरकारी खरीद को वेयर हाउस खरीद रही है। वही इसके लिए विभाग ने तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं हैं ।मंडी को पूरी तरह से अतिक्रमण को मुक्त कर दिया है जगह-जगह लगी रेहडियो को विभाग की टीम ने खदेड़ कर बाहर कर दिया है। वही सब्जी विक्रेता व आढ़तियों को नोटिस देकर जल्द से जल्द मंडी परिसर को खाली करने के आदेश दिए हैं ।सचिव ने बताया कि तमाम तैयारियां पूरी की जा रही हैं ।सुरक्षा के लहजे से मंडी के दो गेटो को खोला गया है ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ।वही पानी की व्यवस्था भी विभाग द्वारा कराई गई है ।मार्केट सचिवों ने बताया कि ने बताया कि जिस भी किसान की मोबाइल पर सूचना आएगी वही मंडी में अपना बाजार बेकने के लिए आएगा। उसी का बाजरा खरीदा जाएगा

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *