हरियाणा

उपचुनाव में प्रीति चौहान ने सरिता को हराया

Share now

संजय राघव, सोहना
सोहना जिला परिषद के वार्ड 1 में उपचुनाव में महिला प्रत्याशी  प्रीति चौहान ने महिला प्रत्याशी सरिता भामला 1736 मतों से हराकर विजय प्राप्त कीl विजेता प्रत्याशी को 6332मत प्राप्त हुए व दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी सरिता भामला  4599 मत प्राप्त हुएl चुनाव में तीन उम्मीदवार अपनी जमानत भी नही बचा पायल l उक्त चुनाव में कुल 63,4 प्रतिशत मतदान हुआ.
वही चुनाव परिणाम घोषित होने पर विजेता उम्मीदवार के समर्थकों ने जम कर खुशी मनाई  व दोल बाजे की  धुन पर खूब नाच किया l चुनाव परिणाम की पुष्टि अस्सिटेंट रितानिघ अधिकारी व एसडीएम सतीश यादव ने की है l
चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से समाप्त हुआ lइस चुनाव के लिए प्रशासन ने 33  बूथ बनाए  गइ l बूथों  पर पूरी तरह से सुरक्षाकर्मी तैनात थेl वही मतदान सुबह से ही बहुत धीमा रहा वह मात्र  63,4 प्रतिसत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कियाl
गुड़गांव जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 में हुए उपचुनाव में 5 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा.
मतदान रविवार को प्रातः आठ बजे शुरू किया गया वह 4 बजे तक मतदान किया गयाl
चार बजे के बाद सभी बूथों पर रिजल्ट बताया गया रविवार को मतदान की शुरुआत बहुत धीमी हुई व शाम तक धीमी गति से ही मतदान होता रहा l इसका सबसे बड़ा कारण खेतों में चल रहे काम को बताया जा रहा है lजिससे मतदाताओं ने इस चुनाव पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया lइस मतदान के लिए 33 बूथ बनाए गएl गुडगांवा जिला परिषद के वार्ड 1 में 23 हजार111 मतदाता हैl  उक्त सीट महिला उमीदवार के लिये  रिजर्व है l
सुरक्षा के लहजे से प्रशासन ने 4 गांव के बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया थाl जहां पर विशेष पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी lचुनाव के परिणाम के लिए सोहना के राजकीय वरिष्ठ कन्या महाविद्यालय में सेंटर बनाया गया थाl जहां पर सभी बूथों का रिजल्ट बारी-बारी आता रहा l

ये रहे चुनाव के परिणाम

1. प्रीति  चौहान – 6332

2. सरिता भामला – 4599

3. महेन्द्री –  2059

4. बबिता –  1008

5. बिमला देवी –  591

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *