हरियाणा

मतदान को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य शांतिपूर्वक व पारदर्शिता पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है| जिसके लिए प्रशासन ने गाँव व शहर के नंबरदारों से चुनावों में सहयोग दिए जाने की अपील की है| इसी कड़ी में कस्बे के नगरपरिषद कार्यालय में इलाके कर नंबरदारों की एक बैठक आयोजित की गई| बैठक में काफी संख्या में नंबरदारों ने हिस्सा लिया| उक्त बैठक की अध्यक्षता चुनाव रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम चिनार चहल द्वारा की गई| नंबरदारों को संबोधित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी चिनार चहल ने कहा कि चुनाव एक लोकतांत्रित प्रक्रिया है| जिसमे सभी का सहयोग अपेक्षित है| प्रशासन ने चुनावों को पारदर्शिता पूर्वक कराने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके| बैठक में उन्होंने नंबरदारों को आहवान किया कि आप भी सरकार के अंग हैं| बैठक में नंबरदारों की जिम्मेदारियाँ भी तय की गई जिसमे चुनाव में हिंसा व लड़ाई झगडा न हो, पोस्टर-बैनर हटाने में सहयोग करना, वोटर लिस्ट वितरित कराने में बीएलओ की मदद करना, मतदान केंद्र पर फर्नीचर उपलब्ध कराना तथा कर्मचारियों के ठहराने की व्यवस्था आदि शामिल है| इस अवसर पर साहयक रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार योगेश कुमार भी मौजूद थे|
प्रशासन करेगा जागरूक
प्रशासन ने मतदाताओं को मत डालने के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम तय किये गए हैं| जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रैली व स्लोगन पट्टी के माध्यम से विद्यार्थी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे|
बीएलओ बाटेंगे पर्चियाँ
विधानसभा चुनाव में वोटर पर्चियां बाँटने की जिम्मेदारी बीएलओ संभालेंगे जो मतदाताओं के घरों तक पहुँचकर वोटर स्लिप पहुँचाएँगे तथा नए मतदाताओं को वोटर कार्ड भी वितरित करेंगे| उक्त कार्य के निरिक्षण के लिए बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ को तैनात किया गया है जो सुपरवाइजर का काम संभालेंगे| यह कार्य 13 अक्टूबर से शुरू कर दिया जायेगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *