बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने हार्डवेयर दुकान पर हमला बोल व्यवसाई राजकुमार गुप्ता उर्फ सोनी को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा बाजार की है बताया जाता है कि व्यवसाई अपने दुकान पर था तभी दो हमलावर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए इस घटना में 4 गोली व्यवसाई को लगी है जिसे गंभीर हालत में बेगूसराय भेजा गया है।वही सूत्रों से पता चला है कि बेगूसराय पहुचने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया जिसे डॉ ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

बेगूसराय में अपराधियों ने दुकान में की अंधाधुंध फायरिंग




